Virat Kohli and boys create this shameful record at Lord's. James Anderson took 5 wickets for 20 runs to face India with this shameful record. India's first innings was reduced to 107 runs in 35.2 overs, it was the second shortest innings in India's Test history.
#IndiaVsEngland #ViratKohli #Shamefulrecord
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 107 रनों पर सिमट गई। जेम्स एंडरसन ने 20 रनों पर 5 विकेट लेते हुए भारत को इस शर्मनाक स्थिति का सामना करने के लिए मजबूर किया। भारत की पहली पारी मात्र 35.2 ओवरों में 107 रनों पर सिमटी, यह भारत के इतिहास में दूसरी सबसे छोटी पारी रही।